Pune Suicide News: ‘वर्क प्रेशर बहुत है…’, बैंक मैनेजर ने ऑफिस में ही की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साथियों के लिए लिखी ये बात
Pune Suicide News: पुणे में बैंक ऑफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर ने अपने ऑफिस में आत्महत्या कर ली। मैनेजर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
Pune Suicide News/ Image Credit IBC24 File
- पुणे में बैंक ऑफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर ने की आत्महत्या।
- बैंक मैनजेर ने ऑफिस के अंदर ही समाप्त की जीवन लीला।
- आत्महत्या से पहले मैनेजर ने लिखा सुसाइड नोट।
पुणे: Pune Suicide News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बैंक परिसर में ही आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच के समय सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में बैंक मैनजेर ने वर्क प्रेशर को आत्महत्या की वजह बताया है। इतना ही नहीं मृतक ने साथ में काम करने वाले लोगों पर दबाव ना डालने और परिवार का भी इसमें कोई हाथ होने के बात नोट में लिखी थी। वहीं, बताया जा रहा है कि, 11 जुलाई को ब्रांच मैनेजर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वह नोटिस पीरियड पर था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
मैनेजर ने बैंक के अंदर ही कर ली आत्महत्या
Pune Suicide News: यह पुरा मामला पुणे ग्रामीण में स्थित बारामती थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ोदा का है। बैंक के मैनेजर ने अपने ऑफिस के अंदर ही आत्महत्या कर ली। मृतक ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कार्यभार का हवाला देते हुए 11 जुलाई को बैंक के मुख्य प्रबंधक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह अपना नोटिस पीरियड पूरा कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
वर्क प्रेशर को बताया वजह आत्महत्या की वजह
Pune Suicide News: वहीं बैंक मैनेजर की आत्महत्या के मामले में जानकरी देते हुए बारामती सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर विलास नाले ने बताया कि,”बैंक ऑफ बड़ौदा की बारामती सिटी शाखा के मुख्य प्रबंधक शिवशंकर मित्रा ने कल रात 10 बजे से 12 बजे के बीच फांसी लगा ली। उनके घर न लौटने पर उनकी पत्नी ने हमें सूचना दी। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तो कर्मचारियों ने अंदर जांच की और उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच शुरू हो गई है। उनकी पतलून की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह काम के दबाव के कारण अपनी जान दे रहे हैं। हम उन सटीक परिस्थितियों की गहन जांच कर रहे हैं जिनके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।”
Pune, Maharashtra: A senior bank manager died by suicide on the bank premises, citing work pressure in his suicide note.
Police Inspector Vilas Nale of Baramati City Police Station says, “Shivshankar Mitra, the Chief Manager at the Baramati City branch of Bank of Baroda, hanged… pic.twitter.com/1aVOQBJdZv
— ANI (@ANI) July 19, 2025

Facebook



