दरभंगाः Vande Bharat: बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के एक मंच से एक कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उस पर पूरे देश सहित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस निशाने पर आ गई है।बिहार से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मो. नाौशाद जिसके जहरीले बोल ने देशभर में सियासी तूफान ला दिया है। दरअसल, लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान दरभंगा जिले में राहुल गांधी के मंच से यूथ कांग्रेस कार्यरकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माताजी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। बीजेपी ने इसे लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस समेत समूचे विपक्षी गठबंधन को कठघरे में खड़ा किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
Vande Bharat: इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी बयानों से सियासी तपिश बढ़ गई। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया में कहा कि जब नेता ही अनुशासित नहीं होगा, तो कार्यकर्ता कैसे होंगे? तंज कसा कि राहुल गांधी को जो संस्कार मिले हैं, ये उसी का असर है। दूसरी तरफ चौतरफा घिरने के बाद कांग्रेस पर्दा डालते और सफाई देते नजर आ रही है।
बिहार चुनाव में विपक्ष के लिए सबसे बड़ा सियासी हथियार SIR प्रक्रिया का विरोध है। लेकिन अब इसी मुद्दे पर राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के मंच पर PM मोदी के अपमान को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। बीजेपी इसे सीधे-सीधे राहुल के संस्कार और कांग्रेस की एंटी मोदी मानसिकता बताते हुए इसे देश के अपमान बता रही है। सवाल है, कहीं प्रधानमंत्री के लिए कहे गए अपशब्दों से राहुल की पूरी यात्रा का अपना असर छोड़ पाएगी या फिर पिछली बार की तरह ये शब्द सारी मेहनत पर पानी फेरने वाले साबित होंगे।