Delhi News: इस बात को लेकर अचानक हुआ विवाद, लड़के ने लड़की को छत से दिया धक्का, अब जूझ रही जिंदगी और मौत के बीच
इस बात को लेकर अचानक हुआ विवाद, लड़के ने लड़की को छत से दिया धक्का, There was a sudden dispute over this matter, the boy pushed the girl from the roof
Balrampur Breaking News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने 19 वर्षीय लड़की को उसके घर की छत से कथित तौर पर धक्का दे दिया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे ज्योति नगर थाने में घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि घायल लड़की को उसके पिता इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की को उसके एक परिचित ने छत से धक्का दिया था।’’ पीड़िता का इलाज किया जा रहा है और ज्योति नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Facebook



