UP Crime: सर्जरी के लिए भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, दूसरे मरीज के अडेंटर ने बनाया हवस का शिकार, पहुंचा सलाखों के पीछे

सर्जरी के लिए भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, दूसरे मरीज के अडेंटर ने बनाया हवस का शिकार, Female patient admitted for surgery was raped in Uttar Pradesh

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 09:19 PM IST

Lucknow Rape Case/ Image Credit: IBC24 File Photo

मेरठ: UP Rape यूपी के मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पैर के ऑपरेशन के लिए भर्ती एक किशोरी से एक अन्य मरीज के तीमारदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मेडिकल थाना पुलिस ने 15 वर्षीय पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आज मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

Read More : Dhar News: जुए सब कुछ हार गया पति, जब कुछ नहीं बचा तो पत्नी को लगा दिया दांव पर, फिर दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ किया ये काम 

UP Rape पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को 20 जून को पैर की सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर का निवासी मोहित नामक युवक भी भर्ती था। पीड़िता की मां के मुताबिक घटना की रात किशोरी शौचालय गई थी, जहां मोहित के भाई रोहित ने उससे दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार किशोरी ने डर के चलते दो दिन तक कुछ नहीं बताया, लेकिन फिर उसने रविवार शाम को अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मेडिकल थाने में मुकदमे के लिए तहरीर दी गई।

Read More : Online Attendance in Schools : एक जुलाई से स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, सिर्फ शिक्षक की नहीं सभी कर्मचारी और छात्रों पर भी लागू होगा नियम ..देखें 

मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी रोहित (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।