इन जगहों पर नहीं होगी कोई सभा, पूजा स्थलों पर बनाए जाएंगे प्रवेश और निकास द्वार, कोरोना से रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

There will be no gathering at these places, entry and exit gates will be made at places of worship, in view of corona infection

  •  
  • Publish Date - October 10, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गए हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यही वजह है कि सरकार फूंक- फूंक कर कदम रख रही है। इसी बीच अब त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन में कहा है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है या जिन इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है, उन जिलों में सामूहिक सभा नहीं होगी। जिन जिलों में संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम है उन जिलों में अनुमति लेनी होगी।

READ MORE : Dever Bhabhi News: नई नवेली भाभी के साथ देवर ने कर दिया ऐसा काम, अपने भाई को पीटने पर मजूबर हुआ दूल्हा

सरकार ने कहा है कि लोगों को यात्रा करने और आपस में मिलने-जुलने से रोकने के लिए प्रचार किया जाना चाहिए। “ऑनलाइन दर्शन” और वर्चुअल समारोहों के प्रावधान को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा पुतला दहन, दुर्गा पूजा पंडाल, डांडिया, गरबा और छठ पूजा जैसे सभी अनुष्ठान प्रतीकात्मक होने चाहिए।

READ MORE : OMG बहनें.. शॉर्ट्स पहन श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के साथ किया डांस, अब फैंस दे रहे प्रतिक्रियाएं

दिशा-निर्देश के मुताबिक, सभाओं/जुलूसों में भाग लेने के लिए अनुमत लोगों की संख्या का कड़ाई से पालन हो। साथ ही पूजा स्थलों पर अलग प्रवेश और निकास बिंदु और सामान्य प्रार्थना चटाई का उपयोग, “प्रसाद”, पवित्र जल के छिड़काव आदि से बचा जाना चाहिए।