इन 22 नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह, इसी हफ्ते होगा विस्तार, किस राज्य से कौन है दावेदार…देखिए

इन 22 नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह, इसी हफ्ते होगा विस्तार, किस राज्य से कौन है दावेदार...देखिए

इन 22 नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह, इसी हफ्ते होगा विस्तार, किस राज्य से कौन है दावेदार…देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: July 5, 2021 12:57 pm IST

नई दिल्ली: Modi Cabinet Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते हो सकता है और 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 से 8 जुलाई के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, इस समय मंत्रिमंडल में 53 मंत्री हैं और विस्तार के बाद 81 सदस्य हो सकते हैं। गठबंधन दल भी इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं और जेडीयू, एलजेपी के अलावा अपना दल कोटे से नेताओं को शामिल किया जा सकता है।

read more: प्रदेश में 6 हजार 876 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित, महापौर के सीधे चुनाव के लिए आएगा संशोधन विधेयक

संभावित नामों में देश के कई राज्यों से नेताओ को जगह मिल सकती है। जो इस प्रकार हैं —

 ⁠

उत्तर प्रदेश: मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से तीन संचार मंत्री शामिल किए जाएंगे, अपना दल से अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

बिहार: मंत्रिमंडल में बिहार के दो से तीन नेताओं को शामिल किया जा सकता है, इसमें बीजेपी के सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी से पशुपति पारस का नाम आगे है।

मध्य प्रदेश: कैबिनेट में मध्य प्रदेश से एक से दो मंत्री शामिल होंगे, इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और राकेश सिंह का नाम शामिल है।

महाराष्ट्र: मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र से एक से दो मंत्री शामिल हो सकते हैं, इसमें नारायण राणे का नाम शामिल है।

read more: IBC24 की खबर का असर, 17 लोगों को अवैध तरीके से आबंटित जमीन निरस्त, जिला व्यापार/उद्योग केंद्र का मामला

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: कैबिनेट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से एक-एक मंत्री को जगह मिल सकती है।

राजस्थान: मोदी कैबिनेट में राजस्थान से भी एक मंत्री को शामिल किया जा सकता है।

असम: कैबिनेट में असम से एक से दो मंत्री शामिल हो सकते हैं, इसमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) का नाम सबसे आगे है।

पश्चिम बंगाल: मोदी कैबिनेट में पश्चिम बंगाल के दो नेताओं को जगह दी जा सकती है, इसमें बीजेपी सांसद शान्तनु ठाकुर और निसिथ प्रामाणिक के नाम आगे आ रहे हैं, इसके अलावा ओडिशा से एक मंत्री को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

read more: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए

अतिरिक्त प्रभार वाले 9 मंत्री मंत्रालय छोड़ सकते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं —
– प्रकाश जावड़ेकर
– पीयूष गोयल
– धर्मेंद्र प्रधान
– नितिन गडकरी
– हर्षवर्धन
– नरेंद्र सिंह तोमर
– रविशंकर प्रसाद
– स्मृति ईरानी
– हरदीप सिंह पुरी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com