Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य, बन रहा धन प्राप्ति का संयोग…

Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य : these 4 zodiac sign will become rich today, money will rain with sawan mahina

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 11:38 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 11:38 PM IST

Top 5 zodiac signs that are most likely to get rich on Saturday

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के….पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा करेंगे.. जिसमें खर्च अधिक होगा…भावुकता रहेगी….आहार का संयम रखें…चंद्रमा से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-

उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…

माता दुर्गा को दूध, चावल का दान करें…

रूद्राभिषेक करें…

 

वृषभ –

वृषभ राशि वालें जातकों के… आज आप जीवनसाथी के साथ आपसी मतभेद या अलगाव के कारण मानसिक कष्ट का सामना कर सकते हैं…बिजनेस के सिलसिले में यात्रा संभव तथा यात्रा के दौरान विवाद या हानि से कष्ट….भीड़ में विवाद से बचें…मंगल के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –

उॅ भौमाय नमः का जाप करें…

मा दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….

दुर्गा कवच का पाठ करें….

 

मिथुन –

मिथुन राशि वाले जातकों के…. .व्यवसाय में काम को समय पर करने का प्रेषर ज्यादा होगा….महत्वाकांक्षा के अनुरूप काम का स्तर होने से, व्यवसायिक स्तर में सुधार होकर ग्रोथ बहुत अच्छी होने की संभावना….पार्टनर के साथ व्यवसायिक तालमेल बेहतर होने से लाभ में वृद्धि…शारीरिक कष्ट संभव…बृहस्पति के दोषों को दूर करने के लिए –

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

मंदिर में केला, नारियल का दान करें….

माता के मंदिर में पीले वस्त्र का चढ़ावा चढ़ायें….

 

कर्क –

कर्क राशि वाले सभी जातकों के… ..आज पारिवारिक व्यवसाय एवं उसके द्वारा प्राप्त लाभ से कार्य में नवीनकरण या नये क्षेत्र में कार्य की शुरूआत कर सकते हैं…काम में वित्तीय इंवेस्टमेंट से बिजनेस में प्रगति होने से प्रसन्नता तथा घरेलू तथा व्यवसायिक साथ संभव…राजकीय लाभ तथा स्थिति में प्रगति….लाभ की स्थिति बनायें रखने के लिए-

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

महामाया के दर्शन करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

 

सिंह –

सिंह राशि वाले सभी जातकों के… मातृपक्ष तथा जीवनसाथी के साथ पारिवारिक उत्सव में शामिल होने हेतु कुंटुब के साथ दिन बीता सकते हैं….आज पूरा दिन पारिवारिक काम में दिन तथा एनर्जी के बीच बिताना…सूकून देगा… किंतु आज थकान से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें.

माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें….

उड़द या तिल से हवन करें….

 

कन्या –

कन्या राशि वाले सभी जातकों के ..आज किसी काम में वित्तीय हानि हो सकती है…साथ ही किसी काम में लगाया गया धन आज डूब सकता है…अतः हानि से बचाव के लिए निम्न उपाय आजमायें-

ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……

खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें……

 

तुला –

तुला राशि वाले सभी जातकों के ….आज किसी काम में नई सोच तथा उर्जा से करने के कारण विरोधी बेवजह विरोध एवं विवाद कर सकते हैं तथा हानि पहुचाने का प्रयास कर सकते हैं….आज कार्य या भागीदारी में तालमेल की कोशिश में सफलता मिल सकती है……आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है….अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

गुड़.. गेहू…का दान करें..

आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

 

वृश्चिक –

वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के…. .आज आप आपके बौद्धिक चातुर्य तथा वाक्पटुता एवं प्रभावषाली व्यक्तित्व से कोई विवाद निपटाने में सफल रहेंगे…जिससे आस-पड़ोस में आपके काम की प्रसिद्धि तथा प्रषंसा की प्राप्ति….अधिनस्थों तथा प्रतिद्धंदियों को सहायता देंगे….किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है…शांति के लिए मंगल के निम्न उपाय करें –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

 

धनु –

धनु राशि वाले सभी जातकों के… ..आज आप अपना पूरा समय एवं उर्जा सामाजिक कार्य या संतान की अध्ययन की व्यवस्था के लिए देंगे….आज आप अपना प्रोजेक्ट या अध्ययन संबंधी कार्य पूरा करने के लिए तैयारी करेंगे …शारीरिक कष्ट की संभावना….गुरू के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

 

मकर –

मकर राशि वाले सभी जातकों के…. आज आप ना तो अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे ना ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे…आज आप वस्त्र या आभूषण की खरीदी भी कर सकते हैं….सिर्फ अपने बजट के अंदर रहकर कार्य करें…एवं पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

महामाया के दर्शन करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

 

कुंभ

कुंभ राशि वाले जातकों के…आज आप किसी विवाद को स्वयं सुलझाने के लिए अपने पार्टनरों से मुलाकात कर सकते हैं….हो सकता है कि इसके लिए आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए…साथ ही समझौता कराने के प्रयास में उत्पन्न विवाद से आप तनाव में आ सकते हैं… अतः शनिजन्य तनाव से निवारण के लिए –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें..

 

मीन –

मीनराशि वालों सभी जातकों के… आज आप के सभी कामों में बाधा या विलंब या हानि संभव…इलेक्टानिक गजट से लाभ या विवाद…सीनियर या सामाजिक विरोध तथा हानि से सावधान रहें एवं बचाव के लिए तथा शांति के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..