Delhi Traffic Advisory/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Delhi Traffic Advisory : अगर आप राजधानी दिल्ली के रहने वाले हो तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल राजधानी में कल यानी 10 मई से 15 दिनों तक कुछ रास्ते को बंद किए गए हैं। जिसस वजह से 15 दिनों तक सभी गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक रास्तों से निकलने को कहा है।
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में काठिया बाबा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा मरम्मत और री-कार्पेटिंग के काम के चलते 10 मई 2025 से 15 दिन के लिए स्वरूप नगर एसडीएम ऑफि और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जिस वजह से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
Delhi Traffic Advisory : इसके साथ ही यात्री इस समस्या से बचने के लिए इन रास्तों को उपयोग कर सकते हैं। जिससे एसडीएम ऑफिस स्वरूप नगर नाला रोड से यात्री सीसी रोड के माध्यमसे भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) की ओर जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक तक जा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, बुराड़ी पहुंचने के लिए झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग चुनें। वहीं विजय चौक से यात्री गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) और फिर नाला तक का रास्ता अपना सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा है कि, वे घर से निकलने से पहले मार्ग की जानकारी ले लें। ताकि परेशानी से बचा जा सके।