‘टीशर्ट-अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना, मैं इसकी असलियत बता दूं तो….: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
'टीशर्ट-अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना, मैं इसकी असलियत बता दूं तो : This comment on t-shirt and underwear was absolutely childish, you will laugh if I tell the truth about it
Jairam Ramesh said comment on t-shirt and underwear was absolutely childish
नई दिल्ली । t-shirt and underwear was absolutely childish कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा करने के लिए निकले है। इसी बीच भाजपा ने राहुल गांधी की एक टी-शर्ट वाली फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए तंज कसते हुए कहा था कि नेताजी 41 हजार रुपये के कपड़े पहनते हैं। बीजेपी ने इसका कैप्शन दिया है- ‘भारत, देखो’।
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
इसके बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा अगर कपड़ों की चर्चा हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख के सूट और डेढ़ लाख के चश्मे तक बात जाएगी। दोनों पार्टी के बयान ने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी। अचानक से देश के सारे राजनेता टी शर्ट और शूट के मूल्य पर चर्चा करने लगे।
अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
यह भी पढ़े : 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास, जीता यूएस ओपन का खिताब
अब एक प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम नरेश ने कहा ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं।
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली pic.twitter.com/mDIMObzayp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022

Facebook



