Reported By: Star Jain
,First Bio Village of India
अगरतलाः First Bio Village of India त्रिपुरा सरकार ने राज्य में भारत का पहला जैव-गांव स्थापित किया है। राज्य सरकार की ओर विकसित जैव ग्राम 2.0 की अवधारणा को सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं में से एक माना गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत जैव-प्रौद्योगिकी निदेशालय की ओर से त्रिपुरा में जैव-गांवों की स्थापना की गई है। IBC 24 की टीम त्रिपुरा के बोरकू बारी गांव में पहुंची, जो पहला बायो विलेज है। यहां पर 40 परिवार के 100 सदस्य रहते हैं, जो पूरी तरह से कृषि, मत्स्य और सूअर पालन पर निर्भर हैं। इस गांव में पहुंचने की खास बात यह है कि इसके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 में अपने मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया था। न सिर्फ उल्लेख किया था बल्कि इस गांव के लोगों को पीएम से मिलने का मौका भी मिला था।
First Bio Village of India मिली जानकारी के अनुसार त्रिपुरा सरकार कम से कम 100 जैव-गांव स्थापित करने की योजना बना रही है। इनमें से 19 जैव-गांव पहले ही पूरे हो चुके हैं और 7 का काम जारी है। देश का पहला बायो विलेज 2 भी त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के चारिलाम निर्वाचन क्षेत्र के दासपारा में स्थापित किया गया है।