यह राजनीतिक खेल खेलने का वक्त नहींः पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर भाजपा ने कहा
यह राजनीतिक खेल खेलने का वक्त नहींः पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर भाजपा ने कहा
जम्मू, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के आह्वान और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘तर्कसंगत’ ठहराने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की है।
उसने कहा कि यह ‘राजनीतिक खेल’ खेलने का समय नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अभिजीत जसरोटिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह राजनीतिक खेल खेलने का समय नहीं है। यह राष्ट्रीय एकता का समय है। यह कहना कि आतंकवादी धर्म नहीं देखते, न केवल भ्रामक है बल्कि उन परिवारों का अपमान भी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है – चाहे वे हिंदू तीर्थयात्री हों या कश्मीरी श्रमिक।’’
विभिन्न दलों के कुछ खास नेताओं पर उनके ‘पाकिस्तान समर्थक’ बयानों को लेकर निशाना साधते हुए जसरोटिया ने पहलगाम हमले के बाद की स्थिति को ‘शर्मनाक राजनीतिक अवसरवाद’ बताया।
उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के बयानों पर ‘गहरा क्षोभ’ व्यक्त किया।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने सिंधु जल संधि को समाप्त करने के कदम का विरोध किया था और कहा था, ‘‘अगर पाकिस्तान कहता है कि वह इसमें शामिल नहीं है, तो हमें इस तर्क को स्वीकार करना चाहिए।’’
जसरोटिया ने कहा, ‘‘राष्ट्र शोक मना रहा है और परिवार अकल्पनीय क्षति से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेता गलत कहानियां/विमर्श फैलाकर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से इस त्रासदी से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत के आह्वान और आतंकी हमले को ‘तर्कसंगत’ ठहराने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की।
इसे ‘राष्ट्रीय भावना के साथ विश्वासघात’ बताते हुए उन्होंने पार्टियों से आतंकवाद के लिए ‘अप्रत्यक्ष औचित्य’ पेश करने के बजाय, शोकाकुल परिवारों के दर्द पर विचार करने का आग्रह किया।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



