Lok Sabha Election: इस बार वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election: इस बार वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा ऐलान!

Lok Sabha Election: इस बार वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election

Modified Date: January 27, 2024 / 06:47 am IST
Published Date: January 27, 2024 6:45 am IST

कोझिकोड: Lok Sabha Election कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। मुरलीधरन ने कहा कि कन्नूर को छोड़कर केरल के सभी मौजूदा सांसदों की अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मेरा मानना है कि अब तक यही व्यवस्था है। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं है।”

Read More: Bhojpuri Actress ने फैंस को कर दिया हैरान, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा Sexy Video 

Lok Sabha Election राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। मुरलीधरन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में चल रहे मुद्दों को खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कोई समस्या नहीं है। जब वे केंद्र में आएंगे तो सभी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होंगे।’

 ⁠

Read More: IPS Transfer : प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों का हुआ तबदला 

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में कोई समस्या नहीं है। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, जहां तक बिहार के मुख्यमंत्री की बात है वह अपनी इच्छा के मुताबिक गठबंधन में रह सकते हैं या छोड़ सकते हैं। बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी के साथ मतभेदों के बारे में मुरलीधरन ने कहा कि बातचीत अभी भी चल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।