‘वोट चोरी’ करने वाले गद्दार हैं, इन्हें सत्ता से हटाना होगा: खरगे

‘वोट चोरी’ करने वाले गद्दार हैं, इन्हें सत्ता से हटाना होगा: खरगे

‘वोट चोरी’ करने वाले गद्दार हैं, इन्हें सत्ता से हटाना होगा: खरगे
Modified Date: December 14, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: December 14, 2025 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि ‘वोट चोरी’ करने वाले ‘‘गद्दार’’ हैं और इन्हें सत्ता से हटाना होगा ताकि वोट के अधिकार और संविधान को बचाया जा सके।

खरगे ने रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरएसएस और मनुस्मृति की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं जिससे खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश को बचाना है, वोटों को सुरक्षित रखना है, संविधान को बचाना है तो लोगों को कांग्रेस एवं राहुल गांधी के साथ खड़ा होना होगा।

 ⁠

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है, भागवत और मनुस्मृति की विचारधारा देश को बचाएगी नहीं, बल्कि खत्म कर देगी। इनके रास्ते पर नरेन्द्र मोदी चल रहे हैं।’’

उनका कहना था कि हिंदुत्व के नाम पर गरीबों को फिर से गुलामी में रखने का प्रयास हो रहा है।

खरगे ने दावा किया, ‘‘ये लोग (भाजपा के लोग) हमारे खिलाफ, गांधी जी, नेहरू जी और आंबेडकर जी के खिलाफ बात करते हैं…दूसरी तरफ वोट चोरी करते हैं। ये गद्दार लोग हैं। इन गद्दारों को (सत्ता से) हटाना होगा।’’

उनका कहना था, ‘‘एक बार चुनाव हारने के बाद नरेन्द्र मोदी का नामोनिशान नहीं रहेगा, लेकिन चुनाव हारने के बाद कांग्रेस जिंदा है और लड़ती रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल की और राजग को कुचल दिया।

भाषा हक

हक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में