जाली पासपोर्ट, वीज़ा और यात्रा दस्तावेज़ की व्यवस्था करने को लेकर तीन गिरफ्तार

जाली पासपोर्ट, वीज़ा और यात्रा दस्तावेज़ की व्यवस्था करने को लेकर तीन गिरफ्तार

जाली पासपोर्ट, वीज़ा और यात्रा दस्तावेज़ की व्यवस्था करने को लेकर तीन गिरफ्तार
Modified Date: December 28, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: December 28, 2022 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के लिए जाली पासपोर्ट, वीज़ा और अन्य यात्रा दस्तावेज़ों की व्यवस्था करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान सागरपुर निवासी जसविंदर सिंह बर्मी (60), जनकपुरी के रहने वाले बलजिंदर सिंह (61) और हरचरण सिंह के तौर पर हुई है।

उसके मुताबिक, आरोपियों के पास से एक भारतीय पासपोर्ट व दो जाली वीज़ा बरामद किए गए हैं।

 ⁠

आव्रजन अधिकारियों ने 10 नवंबर को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला रितेंदर सिंह नामक यात्री थाईलैंड के फुकेत जाने के लिए प्रस्थान आव्रजन पहुंचा था। इसके बाद यह मामला सामने आया था। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उसके पासपोर्ट की जांच करने पर पाया गया कि उसके पासपोर्ट के मूल पन्नों को किसी अन्य के पासपोर्ट के पृष्ठों से बदला गया है, ताकि निर्वासन संबंधी मुहर को छुपाया जा सके और जाली आव्रजन मुहर भी उसके पासपोर्ट पर लगी पाई गई।

पुलिस ने बताया कि रितेंदर को गिरफ्तार कर लिया गया था और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया था कि उसके पासपोर्ट पर तीन बार ‘ऑफ लोड’ मुहर लगाई गई थी, जिस वजह से उसे दूसरे देश जाने में परेशानी हो रही थी।

रितेंदर ने बताया कि उसने पंकज नाम के अपने एक दोस्त से संपर्क किया था, जिसने उसका परिचय बलजिंदर से कराया। बलजिंदर ने उसे बताया कि वह उसके पासपोर्ट के उन पन्नों को किसी और के पासपोर्ट के पृष्ठों से बदल देगा, जिनपर ‘ऑफ-लोड’ मुहर लगी है तथा वह ब्रिटेन के वीज़े की भी व्यवस्था करा देगा।

हवाई अड्डे के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को बलिजंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

उसने पुलिस को बताया कि रितेंदर के पासपोर्ट से ‘ऑफ-लोड’ मुहर हटाने का सौदा 11 लाख रुपये में तय किया गया था। बलजिंदर ने अपने जानकार एजेंट हरचरण से काम कराने के लिए संपर्क किया।

हरचरण को पिछले हफ्ते डाबड़ी से गिरफ्तार किया गया, जबकि बर्मी को सागरपुर से पुलिस ने पकड़ा।

डीसीपी ने कहा कि बर्मी गिरोह का मास्टरमाइंड है और नेटवर्क का हिस्सा उसका दोस्त लकी फरार है तथा उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में