उत्तरपूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
उत्तरपूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक पुराने विवाद के चलते 18 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने और दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सुहैल उर्फ जादू (20), इल्मान (22) और रिजवान उर्फ किदा के रूप में हुई है। जिस युवक की हत्या की गई और जिसे घायल किया गया, उन दोनों से आरोपियों का लंबे समय से विवाद चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान वेलकम निवासी अरमान (18) के रूप में हुई है। घायल अल्ताफ अली (18) का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में सोमवार देर रात फोन पर जानकारी मिलने पर एक पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया, जहां दो युवक घायल मिले और उनके शरीर पर चाकू के हमले के जख्म थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में अरमान को मृत घोषित कर दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चाकूबाजी की घटना किसी विवाद के बाद हुई, हालांकि सटीक घटनाक्रम का अभी तक नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि इलाके में मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook


