नोएडा (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) नोएडा के ईकोटेक- प्रथम थानाक्षेत्र में 20 जुलाई को हुई सचिन शर्मा नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना ईकोटेक ‘प्रथम की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतम ,दीपक तथा प्रशांत है जबकि इनका एक साथी फरार है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सचिन शर्मा की पत्नी पर गौतम की बुरी नजर थी, इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भाषा सं
राजकुमार
राजकुमार