दिल्ली के शालीमार बाग में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

दिल्ली के शालीमार बाग में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 02:59 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 02:59 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार एक अपराधी सहित तीन लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ (आरडब्ल्यूए) की अध्यक्ष रचना यादव (44) की 10 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने पति के हत्यारों के खिलाफ अदालत में गवाही देने वाली थीं।

अधिकारियों ने बताया कि रचना के पति विजेंद्र यादव की 2023 में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भारत यादव घटना के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि भारत यादव के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान निखिल और सुमित के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, निखिल और सुमित को कथित तौर पर पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए रखा गया। उनका इससे पहले कोई आपराधिक अतीत नहीं रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुख्य आरोपी भारत यादव ने हत्या की साजिश रची थी और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराए थे।”

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त मोटरसाइकिल सितंबर 2025 में सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि अपने ब्लॉक की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रचना, अपने पति की हत्या के मामले में अभियोजन पक्ष की एक अहम गवाह थीं और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश होना था।

उन्होंने बताया कि यह हमला 10 जनवरी को उस समय हुआ, जब रचना एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार से लौट रही थीं। इसी दौरान उनके घर के पास दो लोगों ने उन्हें रोका।

अधिकारी ने बताया, ‘एक हमलावर ने कथित तौर पर उन्हें रोका और उनसे उनका नाम पूछा। जब उन्होंने अपनी पहचान बताई तो उसने हथियार निकाला और उन्हें गोली मार दी।’

उन्होंने बताया कि बाद में रचना की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, जहांगीरपुरी निवासी विजेंद्र यादव के खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे। 22 मई 2023 को भलस्वा इलाके में अपने कार्यालय के पास एक लंगर में शामिल होने के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जांचकर्ताओं का मानना है कि रचना की हत्या उसे अदालत में गवाही देने से रोकने के उद्देश्य से की गई थी।

भाषा प्रचेता आशीष

आशीष