महाराष्ट्र में तीन बंगाली प्रवासी श्रमिकों से मारपीट; पंडाबेश्वर विधायक ने घटना की निंदा की
महाराष्ट्र में तीन बंगाली प्रवासी श्रमिकों से मारपीट; पंडाबेश्वर विधायक ने घटना की निंदा की
कोलकाता, चार जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले के तीन प्रवासी श्रमिकों पर महाराष्ट्र में बांग्ला बोलने के कारण ‘बांग्लादेशी’ होने के संदेह में कथित तौर पर हमला किया गया। घटना को लेकर राज्य में तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आई हैं।
दिलीप बागड़ी और समीर बरुई नामक श्रमिकों तथा पंडाबेश्वर के एक व्यक्ति ने दावा किया कि यह घटना तब घटी जब वे महाराष्ट्र से घर लौट रहे थे। उनके अनुसार, परेशानी तब शुरू हुई जब कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें आपस में बांग्ला में बात करते हुए सुन लिया। हालांकि उन्होंने यात्रा टिकट खरीदते समय शुरू में हिंदी का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग उनसे भिड़ गए और उनकी पहचान पर सवाल उठाए और बार-बार यह कहने के बावजूद कि वे पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, इस बात को स्वीकार करने पर जोर दिया कि वे बांग्लादेशी हैं।
श्रमिकों ने दावा किया कि उन्हें जबरन उनके वाहन से उतारकर एक अन्य स्थान पर ले जाया गया, जहां उनके आधार कार्ड की जांच की गई। समीर बरुई ने कहा, ‘आधार कार्ड दिखाने के बाद भी उन्होंने हमें भारतीय मानने से इनकार कर दिया।’ श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
हाल के महीनों में अन्य राज्यों, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित ओडिशा और राजस्थान में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों से मारपीट के कई मामले सामने आए हैं।
पंडाबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने रविवार को वापस लौटे प्रभावित श्रमिकों से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह बंगालियों के प्रति घोर क्रूरता का प्रदर्शन है। पश्चिम बंगाल देश के सभी हिस्सों से आने वाले लोगों का स्वागत करता है, लेकिन दूसरी जगहों पर बंगालियों को निशाना बनाया जा रहा है। जनता इसे माफ नहीं करेगी।’
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, स्थानीय भाजपा नेता दिलीप चक्रवर्ती ने राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में रोजगार के अवसरों की कमी के कारण श्रमिक महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश

Facebook


