Jharkhand News: मातम में बदली छठ पूजा की खुशियां, अलग-अलग जगहों में डूबने से तीन बच्चों की मौत, अब तक 9 लोगों ने गंवाई जान
Jharkhand News: हजारीबाग और गढ़वा जिलों में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग जगहों में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई।
Jharkhand News/Image Credit: IBC24 File Photo
- हजारीबाग और गढ़वा जिलों में छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा।
- दोनों जिलों में पूजा के दौरान डूबने से हुई 3 बच्चों की मौत।
Jharkhand News: रांची: झारखंड के हजारीबाग और गढ़वा जिलों में छठ पूजा के दौरान जलाश्यों में डुबकी लगाते समय दो लड़कियों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को हजारीबाग में तालाब में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि सोमवार को गढ़वा में नदी में डूबने से एक लड़के की मौत हुई।
अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत
राज्य में रविवार से अब तक विभिन्न घटनाओं में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस ने बताया कि हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में रविवार शाम छठ पूजा के दौरान गुनगुन कुमारी (11) और रूपा तिवारी (12) की डूबने से मौत हो गई।
Jharkhand News: पुलिस ने बताया कि गढ़वा में सदर थाना क्षेत्र के दानरो नदी में डुबकी लगाते समय तीन वर्षीय राहुल कुमार की डूबने से सोमवार को मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि कुमार नदी में डुबकी लगाते समय गहरे पानी में चला गया।

Facebook



