पलामू में तीन बच्चों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत
पलामू में तीन बच्चों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत
मेदिनीनगर, 21 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थानान्तर्गत एक खदान में जमा पानी में नहाने गये तीन बच्चों की रविवार को डूबने से मौत हो गई।
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि चार बच्चे रविवार दोपहर में सतबरवा थानांतर्गत गोरा खदान में भरे पानी में नहाने गये थे और इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में उसके दो अन्य साथी भी डूब गये।
उन्होंने बताया कि इनके साथ गये एक अन्य बच्चे ने अपने साथियों के साथ पानी में जाने से इनकार कर दिया था जिसके चलते उसकी जान बच गयी। उन्होंने बताया कि यह ग्रेफाइट पत्थर की खदान है।
सिन्हा ने बताया कि तीनों बच्चों के शव को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है, जिनकी पहचान अमन, अफसर और अख्तर के रूप में हुई है।
भाषा सं इन्दु शफीक
शफीक

Facebook



