जल जीवन मिशन के तहत अब तक तीन करोड़ परिवारों को पाइप से जल आपूर्ति से जोड़ा गया : राष्ट्रपति कोविंद

जल जीवन मिशन के तहत अब तक तीन करोड़ परिवारों को पाइप से जल आपूर्ति से जोड़ा गया : राष्ट्रपति कोविंद

जल जीवन मिशन के तहत अब तक तीन करोड़ परिवारों को पाइप से जल आपूर्ति से जोड़ा गया : राष्ट्रपति कोविंद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: January 29, 2021 12:35 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक तीन करोड़ परिवारों को पाइप से जल आपूर्ति से जोड़ा जा चुका है ।

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर संविधान के मुख्य शिल्‍पी होने के साथ-साथ हमारे देश में जल नीति को दिशा दिखाने वाले भी थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि 8 नवंबर, 1945 को कटक में एक सम्मेलन के दौरान बाबा साहब ने कहा था कि जल सम्पत्ति है ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की प्रेरणा को साथ लेकर सरकार ‘जल जीवन मिशन’ की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है और इसके तहत ‘हर घर जल’ पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी तेज गति से काम किया जा रहा है।

कोविंद ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि इस अभियान के तहत अब तक 3 करोड़ परिवारों को पाइप से जल आपूर्ति से जोड़ा जा चुका है। इस अभियान में अनुसूचित जातियों व जनजातियों के लोगों तथा वंचित वर्गों के अन्य लोगों को प्राथमिकता के आधार पर पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। ’’

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा


लेखक के बारे में