दिल्ली में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में तीन बुजुर्गों की मौत
दिल्ली में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में तीन बुजुर्गों की मौत
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में एक दंपति समेत तीन बुजुर्गों की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुई, जहां एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रेम सागर मल्होत्रा (75) और उनकी पत्नी आशा मल्होत्रा (65) के रूप में हुई, जो जगतपुरी इलाके के शिवपुरी निवासी थे।
जगतपुरी पुलिस को दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर इस घटना की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा की दो दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने और बचाव कार्य में जुट गईं। आग उस इमारत की पहली मंजिल पर लगी जहां दंपति रहते थे।
इस अभियान के दौरान, आपातकालीन सेवा कर्मियों को दो लोग बेहोश मिले।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘दोनों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उनकी मृत्यु धुएं के कारण दम घुटने से हुई है।
पुलिस के अनुसार, अब तक आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि एलपीजी (रसोई गैस) सिलेंडर फटने से आग लगी होगी।
पुलिस के अनुसार, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और आसपास के घरों तक आग को फैलने से रोक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बुधवार तड़के दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हुई, जहां शाहीन बाग इलाके में एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान फजिला किश्वर के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह करीब चार बजकर 41 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां और चार एम्बुलेंस तुरंत मौके पर भेजी गईं। पुलिसकर्मियों ने निवासियों को सुरक्षित निकालने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद की ताकि आपातकालीन सेवाएं आसानी से वहां पहुंच सकें।
बुजुर्ग महिला समेत पांच निवासियों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया और पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फजिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और वह पहले से ही सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थी।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



