मेदिनीनगर, छह अक्टूबर (भाषा) पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में लोटनिया गांव के समीप बृहस्पतिवार को तेज बारिश के बीच वज्रपात होने से तीन किसानों की मौत हो गई। वज्रपात की इस घटना में उनकी एक भैंस भी मर गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलामू के हुसैनाबाद में इस वज्रपात में जान गंवाने वालों की पहचान रघुनंदन यादव( 55) , सुरेंद्र यादव (50) और प्रमोद यादव (35) के रूप में की गयी है।
सूत्रों के अनुसार वज्रपात में मारे गये सभी किसान अपने-अपने मवेशी को चरा कर घर लौट रहे थे, इस दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी। उनके अनुसार इसी बीच वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हुसैनाबाद पुलिस शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी।
भाषा, संवाद, इन्दु राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगर दोष सिद्धि पर रोक लग जाती है तो राहुल…
3 hours ago