जम्मू में हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

जम्मू में हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

जम्मू में हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: December 9, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: December 9, 2025 3:30 pm IST

जम्मू, नौ दिसंबर (भाषा) जम्मू शहर के बाहरी इलाके में 170 ग्राम हेरोइन और कुछ हथियार बरामद करने के बाद एक महिला समेत मादक पदार्थ के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती शहर आर.एस.पुरा में पुलिस ने दलजीत चौक पर एक कार को रोका जिसमें सवार लोगों के भागने का प्रयास करते समय यह गिरफ्तारियां की गईं।

हालांकि, वाहन को रोकने में कामयाब रही टीम ने तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वाहन और उसमें सवार लोगों की तलाशी के दौरान, पुलिस ने 170 ग्राम हेरोइन और दो धारदार हथियार बरामद किए।

 ⁠

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान प्रीतम सिंह उर्फ ​​सेठी, नारायण शर्मा उर्फ ​​शुन्ना और जसप्रीत कौर उर्फ ​​प्रीति के रूप में हुई है, जो सभी सांबा निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी के बाद आर.एस. पुरा थाने में मामला दर्ज किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में