श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार : Three 'hybrid' terrorists arrested in Srinagar, huge cache of weapons recovered
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सेना (2आरआर) और श्रीनगर पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया तथा उनके पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और 200 कारतूस बरामद किए गए।’’

Facebook



