दक्षिण पूर्व एशिया में परिचालन तैनाती के तहत भारत के तीन नौसैनिक जहाज वियतनाम पहुंचे

दक्षिण पूर्व एशिया में परिचालन तैनाती के तहत भारत के तीन नौसैनिक जहाज वियतनाम पहुंचे

दक्षिण पूर्व एशिया में परिचालन तैनाती के तहत भारत के तीन नौसैनिक जहाज वियतनाम पहुंचे
Modified Date: July 26, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: July 26, 2025 12:08 am IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दक्षिण पूर्व एशिया में नौसेना की परिचालन तैनाती के तहत तीन भारतीय नौसैनिक जहाज – दिल्ली, शक्ति और किल्टन – वियतनामी बंदरगाह पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा भारत-वियतनाम रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘एक और मील का पत्थर’ साबित होगी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े में शामिल ये जहाज पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर, रियर एडमिरल सुशील मेनन की कमान में 24 जुलाई को वियतनाम के दा नांग के तिएन सा बंदरगाह पहुंचे।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह तैनाती भारत के ‘महासागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारतीय नौसेना की तरजीही साझेदार बनने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

भाषा रंजन शोभना

शोभना


लेखक के बारे में