दिल्ली में कार ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल
दिल्ली में कार ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल
नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक कार की टक्कर लगने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कार एक नाबालिग चला रहा था। यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे पटपड़गंज मार्ग पर हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे तीन लोग खड़े थे, तभी कृष्णानगर की ओर जा रही एक कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय एक किशोर अपने नाबालिग दोस्त के साथ कार चला रहा था।
अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष

Facebook



