मुठभेड़ में चार जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

मुठभेड़ में चार जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

मुठभेड़ में चार जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 1, 2019 1:50 pm IST

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।इसके साथ एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

हमने पुलवामा का बदला ले लिया: पीएम नरेंद्र मोदी

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाकर्मियों पर ये हमला तब हुआ जब एनकाउंटर के बाद मलबे की तलाशी लेने के दौरान अचानक मलबे से एक आतंकी निकला और सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इससे पहले सुबह ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।

 ⁠

दरअसल आतंकियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इससे पहले भी मीमेंदर इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए थे।


लेखक के बारे में