जयपुर के पास हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत : पुलिस

जयपुर के पास हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत : पुलिस

जयपुर के पास हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत : पुलिस
Modified Date: January 20, 2026 / 12:36 pm IST
Published Date: January 20, 2026 12:36 pm IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) जयपुर के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर, सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी।

हादसा चंदवाजी थाना क्षेत्र में हुआ। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार कार में सवार लोग बनारस की ओर जा रहे थे। मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे उनकी कार चंदवाजी पुलिया से एक किलोमीटर पहले एक खड़े कंटेनर से जा टकराई।

 ⁠

पुलिस पीड़ितों की पहचान कर रही है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में