झारखंड में ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
झारखंड में ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
सरायकेला, 18 दिसंबर (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने पहले आदित्यपुर थाना क्षेत्र में टाटा-कंद्रा रोड पर एक स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी, जिससे उसपर सवार की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश में चालक चलती हुई ट्रेलर से कूद गया, जिसके बाद ट्रेलर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया।
दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश कर रहे हैं।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



