मंडी में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, तीन घायल

मंडी में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 06:46 PM IST

शिमला, 12 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मां और बेटे सहित तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पहली घटना में, मंडी जिले के चरखारी के पास एक निजी बस के चालक ने कथित तौर पर वाहन को चालू किया और उससे बाहर निकल गया। इसके बाद, बस पीछे की ओर फिसल कर करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस के अनुसार, मंडी जिले की निवासी 75 वर्षीय कलावती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता देवी और उसका बेटा यक्षित सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मां और बेटे को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कृष्णा देवी का इलाज निहारी अस्पताल में चल रहा है।

एक अन्य दुर्घटना में, सालपाड़ा-तत्तापानी सड़क पर कार्ला के पास एक कार (मारुति ऑल्टो) के सतलुज नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुंदरनगर निवासी एन कुमार और कुलदीप के रूप में हुई है।

सुंदरनगर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमर नेगी ने बताया कि दोनों युवकों के शव सतलुज नदी से बरामद कर लिए गए हैं।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश