होशियारपुर-धर्मशाला राजमार्ग पर एंबुलेंस खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

होशियारपुर-धर्मशाला राजमार्ग पर एंबुलेंस खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 01:51 PM IST

होशियारपुर, छह सितंबर (भाषा) होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक एम्बुलेंस के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सदर थाने के प्रभारी, उप-निरीक्षक मदन लाल ने बताया कि दुर्घटना मनुगवाल के पास उस समय हुई जब एम्बुलेंस एक मरीज को लेकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से आ रही थी।

उन्होंने कहा, ‘मनुगवाल के पास, बारिश के कारण सड़क का किनारा धंस गया। चालक ने एम्बुलेंस पर से अपना नियंत्रण खो गया और वाहन गहरी खाई में गिर गया।’

पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के पठियाल गांव के संजीव सोनी (50), गंगथ गांव के ओंकार चंद (70) और नूरपुर गांव के राकेश कपूर (45) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार नूरपुर गांव की रेणु कपूर (49) और एम्बुलेंस चालक घायल हो गए। वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

दोनों को पहले होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब अमित

अमित