पत्थर से भरा ट्रक पलटा, तीन मजदूरों की मौत, पांच अन्य घायल
पत्थर से भरा ट्रक पलटा, तीन मजदूरों की मौत, पांच अन्य घायल
जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रेनाइट पत्थर से भरे ट्रक के पलट जाने से पत्थरों के ऊपर बैठे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट से भरा ट्रक गुजरात जा रहा था। ट्रक में आठ मजदूर पत्थरों के ऊपर बैठे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल, कैलाश, और अजय के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज
संतोष
संतोष

Facebook



