कर्नाटक में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कर्नाटक में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कर्नाटक में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 9, 2025 / 12:23 pm IST
Published Date: January 9, 2025 12:23 pm IST

रामनगर (कर्नाटक), नौ जनवरी (भाषा) कर्नाटक के रामनगर में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना रामनगर और कनकपुरा के बीच अचलू गांव में हुई।

 ⁠

मोटरसाइकिल चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कनकपुरा से रामनगर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही केएसआरटीसी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हो गई।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में