उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इमारत में आग लगी, एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इमारत में आग लगी, एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के आवासीय परिसर की एक इमारत में सोमवार देर रात आग लगने से एक दंपति और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि डीएमआरसी के क्वार्टर परिसर की एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
भाषा सिम्मी खारी
खारी

Facebook


