खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के तीन सदस्य गिरफ्तार |

खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के तीन सदस्य गिरफ्तार

खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के तीन सदस्य गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 03:58 PM IST, Published Date : May 14, 2024/3:58 pm IST

चंडीगढ़, 14 मई (भाषा) पंजाब के बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तारी बठिंडा की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ इकाई द्वारा की गई।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यादव ने कहा,’ बठिंडा की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ इकाई और बठिंडा पुलिस ने बठिंडा, पंजाब और दिल्ली सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के आरोप में एसएफजे संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यूयॉर्क में रहने वाले सिख अलगावादी नेता गुरपतवंत पन्नू का समर्थन प्राप्त था।’

सत्ताईस अप्रैल को बठिंडा में जिला प्रशासनिक परिसर और अदालत परिसर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे पाए गए थे।

इसी तरह के नारे नौ मई को दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भी लिखे दिखे थे।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers