घांघरिया में पर्यटकों से लूट, मारपीट करने वाले पंजाब के तीन बदमाश गिरफ्तार

घांघरिया में पर्यटकों से लूट, मारपीट करने वाले पंजाब के तीन बदमाश गिरफ्तार

घांघरिया में पर्यटकों से लूट, मारपीट करने वाले पंजाब के तीन बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: June 22, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: June 22, 2025 4:53 pm IST

गोपेश्वर, 22 जून (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी की सैर को आए पर्यटकों से लूटपाट और मारपीट के आरोप में पुलिस ने पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है और उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले पीड़ित छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के मात्र 24 घंटे के भीतर शनिवार को तीनों आरोपियों को चमोली में घांघरिया बाईपास मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी पंजाब के अमृतसर के खलचिया थाने के टीमोंवाल के रहने वाले हैं जिनकी पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी (30), राजेंद्र सिंह (21) और वंशदीप सिंह (20) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इनके कब्जे से 18000 रु नकद और एक आईफोन समेत लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है ।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रेम कुमार नाम के एक छात्र ने गोविन्दघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दो पुरुष व दो महिला साथियों के साथ फूलों की घाटी घूमने आए थे।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, घांघरिया स्थित लक्ष्मण गंगा नदी पर बनी पुलिया के पास बृहस्पतिवार मध्यरात्रि के करीब तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें लूट लिया।

शिकायत के अनुसार, बदमाशों ने प्रेम कुमार की जेब से पर्स व उसमें रखे 3000 रु छीन लिए। उसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता व उनके सभी साथियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए और जबरदस्ती कुल 47,000 रुपये डिजिटल माध्यम से किसी अज्ञात नंबर पर स्थानांतरित करवा दिए। बदमाशों ने महिला साथियों के साथ भी अभद्रता की और डरा धमकाकर उनकी तलाशी ली।

शिकायत में कहा गया था कि बदमाशों ने उनका कॉलेज पहचान पत्र लेकर उसकी फोटो खींची और धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी तो वे कॉलेज आकर उन्हें गोली मार देंगे।

शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल फोन के सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गयी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में