अमरावती/पुणे, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,736 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 150 पहुंच गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोविड-19 के 5,073 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,513 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसी बीच पुणे जिले में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,050 नए मामले सामने आए।
इसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,566 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 1,736 मरीज पुणे महानगर पालिका क्षेत्र के हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में दिनभर में कोविड-19 के 1,456 मरीज ठीक हो गए।
भाषा
यश देवेंद्र
देवेंद्र