ओडिशा में कोविड-19 के तीन नये मामलों की पुष्टि

ओडिशा में कोविड-19 के तीन नये मामलों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:50 PM IST

भुवनेश्वर, दो जून (भाषा) ओडिशा में तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जन स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘स्थिति चिंताजनक नहीं है… यह पूरी तरह नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पखवाड़े में कोविड-19 के 15 मामलों का पता चलना चिंताजनक नहीं है। मिश्रा ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा में संक्रमण दर बहुत कम है।

मिश्रा ने कहा कि विभिन्न जिलों को पर्याप्त मात्रा में जांच किट उपलब्ध करा दी गई हैं और वर्तमान में केवल गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों की ही कोविड-19 के लिए जांच की जा रही है।

अन्य बीमारियों से भी ग्रसित कोविड-19 मरीज की मौत की खबरों पर मिश्रा ने कहा, ‘‘हमें (इस संबंध में) अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।’’

भाषा शफीक माधव

माधव