Road Accident News Today: शादी की सजावट के लिए जा रहे थे युवक, तभी हो गया ये हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident News Today: शादी की सजावट के लिए जा रहे थे युवक, तभी हो गया ये हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident News Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- एलुरु जिले के सुरप्पागुडेम में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत
- मृतक शादी की सजावट का काम करने वाले थे
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान करने में जुटी है
सुरप्पागुडेम: एलुरु जिले के सुरप्पागुडेम में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, शादी की सजावट का काम करने वाले तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सुरप्पागुडेम फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।” अधिकारी के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, घटना में शामिल वाहन की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



