Gujarat Fire News: होली के दिन बड़ा हादसा, हाईराइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग फंसे

Gujarat Fire News: होली के दिन बड़ा हादसा, हाईराइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग फंसे

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 01:18 PM IST

Fire In Vindhyachal Bhawan/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • हादसा गुजरात के राजकोट के असलांटिन्स बिल्डिंग में हुआ।
  • अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
  • फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है, और कई लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं।

राजकोट: Gujarat Fire News होली के दिन गुजरात के राजकोट में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा? 

Gujarat Fire News मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 150 फुट रिंग रोड स्थित असलांटिन्स बिल्डिंग में हुआ, जहां छठी और सातवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। जिससे 30 से अधिक लोग अंदर फंस गए। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के झुलसने की आशंका है।

Read More: 14 March Ka Iftar Ka Time: अल्लाह की इबादत में गुज़रेगा पूरा दिन, इस समय सहरी खाकर रोजेदार करें 13वें रोजे की शुरुआत, यहां देखें पूरी जानकारी 

आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। कई परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

राजकोट के असलांटिन्स बिल्डिंग में आग कैसे लगी?

आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

राजकोट में हुए इस हादसे में कितने लोग फंसे हुए हैं?

स हादसे में करीब 30 लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

राजकोट में इस हादसे में कितने लोग मारे गए?

अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग झुलसने की स्थिति में हैं।