Road Accident: तेज रफ्तार लॉरी ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी |

Road Accident: तेज रफ्तार लॉरी ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Road Accident: तेज रफ्तार लॉरी ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 06:43 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 3:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक के होलालकेरे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए।
  • हादसा तब हुआ जब कार चालक को नींद आ गई और गाड़ी दूसरी लेन में चली गई।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि घायल चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

चित्रदुर्ग: Road Accident कर्नाटक के होलालकेरे के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई। यह परिवार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से उडुपी जा रहा था। हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुआ।

Read More: Indian Army Press Conference: अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की PC, कहा- ‘हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया’ 

Road Accident प्राथमिक जांच के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चलाते समय वाहन चालक को नींद आ गई जिसके कारण गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। लॉरी मंगलुरु से बेल्लारी की ओर जा रही थी।

Read More: DGMO Press Conference: ‘दीवार जैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, इसे भेदना नामुमकिन..’ सेना ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इनसाइड स्टोरी 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

होलालकेरे में हुए सड़क हादसे के कारण क्या थे?

होलालकेरे में हुए हादसे का मुख्य कारण कार चालक को नींद आना था, जिसके कारण कार दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई।

इस दुर्घटना में कितने लोग प्रभावित हुए?

इस दुर्घटना में एक महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए। जबकि कार चालक घायल हुआ, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।