अनकापल्ली (आंध्र प्रदेश), 24 नवंबर (भाषा) रायवाड़ा जलाशय में नाव पलटने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चार व्यक्ति उस छोटी नाव पर सवार थे, जिसकी क्षमता मात्र दो लोगों की थी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘रविवार को रायवाड़ा जलाशय में नाव पलटने से तीन लोग डूब गए।’
पुलिस ने बताया कि नाव तट से लगभग 150 मीटर की दूरी पर पलट गई।
उसने बताया कि जलदा प्रसाद नामक एक व्यक्ति ही जीवित बचा है।
मृतकों में से एक की पहचान गंजई जीवन के रूप में हुई है और उसका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष दो के लिए तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारी ने बताया कि जलाशय गहरा होने के कारण तलाशी अभियान मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु से जुड़े प्रावधान के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश