मप्र : तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत

मप्र : तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत

मप्र : तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: March 15, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: March 15, 2025 3:56 pm IST

मैहर, 15 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मैहर जिले के एक गांव में दो लड़कों सहित तीन लोगों की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के खारमसेड़ा गांव के बादल टोला तालाब में दोपहर में हुई।

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि चार लड़के तालाब में नहाने गए थे, तभी उनमें से दो डूबने लगे। उन्होंने बताया कि यह देखकर पास में ही अपने मवेशियों को नहला रहे एक व्यक्ति ने लड़कों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा।

 ⁠

त्रिपाठी के मुताबिक, ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिलीप द्विवेदी (28), भागवत (10) और शिवांशु (14) के रूप में हुई है।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल


लेखक के बारे में