ओडिशा में समुद्र में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत

ओडिशा में समुद्र में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत

ओडिशा में समुद्र में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत
Modified Date: August 10, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: August 10, 2025 10:17 pm IST

भुवनेश्वर, 10 अगसत (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में रविवार को समुद्र में नहाते समय कम से कम तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर के पास चंद्रभागा समुद्र तट पर उस दौरान यह हादसा हुआ, जब वे नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि दो मृतक भुवनेश्वर के थे जबकि एक कटक का रहने वाला था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘इको रिट्रीट सेंटर के पास तेज ज्वार के दौरान दो युवक बह गए, जबकि एक अन्य पास के स्थान पर डूब गया।’’

उन्होंने बताया कि चंद्रभागा समुद्र तट पर तैनात अग्निशमन कर्मी और गार्ड मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चंद्रभागा समुद्र तट अपनी शांत सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन रविवार को पूर्णिमा के कारण समुद्र में तेज लहरें थीं।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में