ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटी समेत 3 की मौत, मंदिर से लौट रहे थे तीनों

ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटी समेत 3 की मौतः Three people, including father, daughter, killed in truck collision

  •  
  • Publish Date - June 7, 2022 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

15 dead, 47 injured after bus carrying tourists overturns in western Mexico

सीकर : जिले के नीम का थाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र व पुत्री को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार बाइक सवार तीनों लोग खाटूश्यामजी दर्शन करके वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Read more :  एक जुलाई को आप करेगी ‘तिरंगा शाखाओं’ की शुरुआत, लोगों को याद दिलाएगी उनके राष्ट्रीय कर्तव्य 

नीम का थाना के पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि नोएडा सेक्टर-8 निवासी विश्वेश्वर सिंह राजपूत (35), उसकी बेटी श्रुति (19) व बेटा विष्णु (6) बाइक पर सवार होकर खाटूश्यामजी दर्शनों के आए थे। उन्होंने बताया कि दर्शन करके वापस लौटने के दौरान नीम का थाना के आगवाड़ी फाटक के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read more :  इस शहर में फिर हुई हिंसा, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाके में तनाव की स्थिति 

उन्होंने बताया कि तीनो गंभीर घायलों को राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।