तेलंगाना में नहर में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

हैदराबाद, 10 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक कार के नहर में गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पर्वथागिरि मंडल में सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और एक दो पहिया वाहन से टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान चालक कथित तौर पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह नहर में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक थी और वह विद्यालय जाने के लिए अपने घर से निकली थीं। अधिकारी ने बताया कि महिला ने कार चालक से उसे स्कूल तक छोड़ने के लिए मदद ली थी।

पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश