आईएएस कोचिंग सेंटर का गेट तोड़ पानी बेसमेंट में भरा, तीन छात्रों की मौत

आईएएस कोचिंग सेंटर का गेट तोड़ पानी बेसमेंट में भरा, तीन छात्रों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 10:13 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में शनिवार शाम को पानी भर जाने की घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जलमग्न सड़क से एक चार पहिया वाहन तेजी से गुजरता है और पानी के तेज दबाव से कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया।

‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह क्षण दिखाया गया है जब राव आईएएस स्टडी कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भर गया था और छात्र खुद को डूबने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।

ऐसी ही एक क्लिप में कोचिंग सेंटर के सामने की सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ दिखा दे रहा है और सड़क के उस पार कुछ छात्र एक जगह पर जमा हैं। बिल्डिंग के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है। मोटरसाइकिल और खाने के ठेले पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।

तभी एक चार पहिया वाहन जलमग्न सड़क पर तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। कोचिंग सेंटर के गेट पानी के प्रभाव से टूट जाते हैं और बाढ़ का पानी बेसमेंट में भर जाता है। सड़क के उस पार खड़े छात्र तबाही को देखकर चिल्लाने लगते हैं।

पानी तेजी से अंदर घुसता है और जल्दी ही बेसमेंट भर जाता है, जिससे अंदर मौजूद लोगों को कुछ कर पाने का समय ही नहीं मिलता।

एक अन्य वीडियो क्लिप में कुछ लोग जलमग्न बेसमेंट में सीढ़ियों के कोने पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे बढ़ते पानी के बीच एक-दूसरे की सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तीसरे वीडियो में लोगों का एक समूह एक ऊंची जगह पर खड़ा दिखाई दे रहा है। वे एक व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप