मणिपुर में तीन संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त

मणिपुर में तीन संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त

मणिपुर में तीन संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त
Modified Date: January 12, 2026 / 10:16 am IST
Published Date: January 12, 2026 10:16 am IST

इंफाल, 12 जनवरी (भाषा) मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5.89 किलोग्राम याबा गोलियां बरामद की गयीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक चौकी पर तस्करों के वाहन को रोका और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की पहचान जेम्स बैट (28), हटनीकिम बैट (50) और डेविड टी मेट (41) के रूप में हुई।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि उनके पास से याबा की कुल 5.89 किलोग्राम गोलियां जब्त की गईं, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

याबा का थाई भाषा में अर्थ होता है ‘क्रेजी मेडिसिन’। यह मेथामफेटामाइन का टैबलेट रूप है और बहुत शक्तिशाली मादक द्रव्य है।

मादक पदार्थ और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, इसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए पूर्वी एशिया में पेश किया गया था और यह थाईलैंड, लाओस तथा कंबोडिया के साथ-साथ वियतनाम और म्यांमा में युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया है।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में