जम्मू-कश्मीर: आपत्तिजनक दस्तावेज लेकर जा रहे थे आतंकी, पुलिस को देखकर लगे भागने, तीन आतंकवादी गिरफ्तार

Three terrorists arrested : सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया।

जम्मू-कश्मीर: आपत्तिजनक दस्तावेज लेकर जा रहे थे आतंकी, पुलिस को देखकर लगे भागने, तीन आतंकवादी गिरफ्तार

Two members of the cheating gang arrested

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: August 4, 2022 9:24 pm IST

श्रीनगर। Three terrorists arrested : सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद और शौकत अहमद भट के रूप में हुई। प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए तीसरे आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है इसलएि उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक दस्तावेज, एक पिस्तौल और दो हथगोले समेत गोला-बारूद बरामद किया गया।

 ⁠

लेखक के बारे में